एसोसिएट कर्मचारी संघ ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Deoria News - सलेमपुर में स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएट संघ ने कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही को ज्ञापन देकर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की वेतन वृद्धि और एचआर नीति लागू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया...

सलेमपुर , हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएट कर्मचारी संघ ने विकास खण्ड स्तर पर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों, खण्ड प्रेरक और कम्प्यूटर आपरेटर के वेतन वृद्धि, एचआर पालिसी लागू करने एवं स्थायीकरण करने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में कुल 75 जनपद के विकास खण्ड पर दो खण्ड प्रेरक व एक डाटा एंट्री आपरेटर का चयन किया गया था। जिसमे जिला स्वच्छता समिति से खण्ड प्रेरकों और डाटा एंट्री ऑपरेटर को मानदेय दिया जाता था, बाद में पूरे प्रदेश के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मचारियों को एजेंसी के माध्यम से कर दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मे से एक है फिर भी 2015 से अभी तक वेतन मे मामूली वृद्धि की गयी है।
ज्ञापन देने वालों में हरिपाल यादव,अजय दूबे, विनय पाण्डेय,प्रसेनजीत,चेतन चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।