Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSalempur Bypass Construction to Alleviate Traffic Jam and Facilitate Travel to Bihar

सलेमपुर बाईपास: मुआवजा वितरण के बीच निर्माण कार्य हुआ शुरू

Deoria News - सलेमपुर में जाम की समस्या को खत्म करने और बलिया, मऊ तथा बिहार की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बाईपास का निर्माण हो रहा है। किसानों को मुआवजे के रूप में 263 करोड़ रुपये दिए जाने हैं, जिसमें से 185 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
सलेमपुर बाईपास: मुआवजा वितरण के बीच निर्माण कार्य हुआ शुरू

देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर उपनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने व बलिया, मऊ के साथ ही बिहार की यात्रा सुगम बनाने को सलेमपुर में बाईपास का निर्माण हो रहा है। मुआवजा वितरण के बीच ही किसानों के खेतों में मिट्टी गिराने का कार्य शुरू हो गया है। कुछ किसानों ने मुआवजा न मिलने के चलते अपने खेतों में मिट्टी गिराने से एतराज किया तो उन खेतों में मिट्टी नहीं गिराई गई है। 15 दिनों के अंदर सभी किसानों को मुआवजे की रकम उपलब्ध करा देने की प्रशासन की तरफ से तैयारी है। सलेमपुर होकर बलिया, मऊ, आजमगढ़ के साथ ही लोग बिहार के सिवान, गोपालगंज, पटना तक जाते हैं।

वाहनों की संख्या इस मार्ग पर ज्यादा है, इसलिए आए दिन जाम की समस्या रहती है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सलेमपुर में बाईपास का निर्माण होना है। सलेमपुर-देवरिया मार्ग से बिगही गांव से निकल कर सिसवा पांडेय, सिसवा दीक्षित, भीमपुर, चकरवां बहोरदास, बरसीपार, पयासी, बड़वा टोला, मझौलीराज, देवरिया उर्फ शामपुर, नादघाट, कौड़िया काजी, कौड़िया जयराम होते हुए उरदौली गांव के समीप सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर यह बाईपास मिलेगा। इस बाइपास में कुल 18 गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों में 263 करोड़ रुपये का वितरण मुआवजे के रूप में किया जाना है। अभी 185 करोड़ रुपये मुआवजे का वितरण हो गया है। इस बीच सलेमपुर के बरसीपार समेत अन्य गांवों में बाईपास निर्माण के लिए मिट्टी गिराने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां होना है ओवरब्रिज का निर्माण बाईपास बनने के दौरान भटनी-वाराणसी रेल खंड पर भीमपुर-चकरा बहोरदास गांव के समीप ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इसके अलावा पयासी, मझौलीराज में भी गंडक नदी पर भी ओवरब्रिज का निर्माण होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें