गहमा-गहमी के बीच हुई टैम्पो व टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी
Deoria News - सलेमपुर नगर पंचायत की टैम्पो और टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी हुई। नायब तहसीलदार गोपालजी की अध्यक्षता में बोली लगाई गई। मेसर्स राजन पावर ने बीस लाख दस हजार रुपये की अधिकतम बोली लगाकर ठेका जीता। इस अवसर पर...

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गहमा-गहमी के बीच वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पंचायत सलेमपुर की टैम्पो व टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी हुई। नायब तहसीलदार गोपालजी की अध्यक्षता में ईओ मृदुल कुमार सिंह के देखरेख में नगर पंचायत सभागार में बोली लगाई गई। नीलामी में मेसर्स राजन पावर देवरिया, मेसर्स चतुर्वेदी कन्सट्रक्शन सोनबरसा सलेमपुर एवं मेसर्स मिश्रा ट्रेडर्स भठवा धरमपुर नगर पंचायत सलेमपुर ने प्रतिभाग किया। अधिकतम बोली मेसर्स राजन पावर देवरिया ने बीस लाख दस हजार रुपये की लगाई। इस पर उन्हें ठेका दे दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार गोपालजी, ईओ मृदुल कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।