स्मार्ट फोन से छात्रों को मिलेगी तकनीकी जानकारी: सांसद
देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार नगर पंचायत क्षेत्र के ललिता देवी धर्मदेव सिंह आईटीआई
देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार नगर पंचायत क्षेत्र के ललिता देवी धर्मदेव सिंह आईटीआई विद्यालय उसरी खुर्द में शुक्रवार को सदर सांसद शशांक मणि ने विद्यालय के 60 छात्रों को टैबलेट वितरित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी साथ ही स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से जिले के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से डिजिटल क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं और लाखों छात्र और छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आदित्य सिंह, महेंद्र, सूर्य नारायण राय, अतुल राय, बृजेश गुप्ता, कृष्ण मोहन राय, जटाशंकर राय पूर्व प्रधान, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।