Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाRudrpur and Madanpur Town Meeting on Encroachment and Traffic Issues

एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को अल्टीमेटम

रुद्रपुर और मदनपुर नगर पंचायत के व्यापारियों के साथ प्रशासन ने अतिक्रमण और जाम की समस्याओं पर बैठक की। एसडीएम श्रुति शर्मा ने दुकानदारों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 20 Nov 2024 10:35 AM
share Share

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील सभागार में मंगलवार को रुद्रपुर और मदनपुर नगर पंचायत के व्यापारियों के साथ प्रशासन व नगर बोर्ड ने अतिक्रमण को लेकर बैठक किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व रुद्रपुर की एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर दुकानदार स्वयं अस्थाई अतिक्रमण हटा लें। चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने कहा कि पकड़ी वार्ड में मछली और मीट का स्थाई मार्केट बनेगा। रुद्रपुर नगर में जाम की समस्याएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। जिससे राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या से स्थाई रुप से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने तहसील सभागार में बैठक किया। जिसमें रुद्रपुर और मदनपुर नगर पंचायत के सभासद और व्यापारियों ने अपनी बात को गंभीरता के साथ रखा। एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर दुकानदार अपने सामने से अस्थाई अतिक्रमण को हटा लेंं। नगर पंचायत द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण लोग स्वयं हटा लें। व्यापारियों की मांग पर चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने कहा कि पकड़ी वार्ड सुलभ शौचालय के पीछे मछली और मीट के मार्केट का स्थाई निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर में किसी स्थान पर मछली और मीट की दुकानें नहीं लगेंगी।

मदनपुर के व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने मांग किया कि नवसृजित नगर पंचायत मदनपुर में नाला का निर्माण कराना बहुत जरूरी है। साथ ही चौराहा पर मूत्रालय नहीं होने बाहरी लोगों को दुक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैठक में मदनपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि अली आजम शेख, अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव, नाबत तहसीलदार अनिल तिवारी, नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौंडिल्य, कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, शिवहरि त्रिपाठी, सभासद उपेन्द्र मास्टर, सुशील कुमार मद्देशिया, सुशील कुमार निगम, अजय जायसवाल, रामकुमार मद्देशिया आदि व्यापारियों ने समस्याओं को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें