सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से छात्रों में होता है निरन्तर विकास-एसडीएम
Deoria News - रुद्रपुर। हिन्दुस्तान संवाद नगर के पूर्वी बाइपास स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को मेधावी छात्रों का समारोह पूर्वक सम्मान हुआ। जिसमें एसडी

रुद्रपुर। हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पूर्वी बाइपास स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को मेधावी छात्रों का समारोह पूर्वक सम्मान हुआ। जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल ने व खण्ड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने टॉपरों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से छात्रों का निरंतर विकास होता है। शासन के मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा दिन प्रतिदिन हाईटेक होती जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में नए परिवर्तन का असर दिख रहा है। सुरेन्द्र देव मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया, संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान जयशिव चन्द्र प्रताप सिंह, अशोक तिवारी, उपेन्द्र सिंह, विनय तिवारी, सभासद श्वेता पाण्डेय, टिंकू पाण्डेय, दुर्गेश्वर मिश्र, शिवानन्द तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय, अनिल चौधरी, सत्य नारायण मणि, हरे कृष्ण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।