Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRudrapur Lawyers Protest Continues Over Nine-Point Demands

तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं का आन्दोलन रहा जारी, किए धरना प्रदर्शन

Deoria News - रुद्रपुर के अधिवक्ताओं का आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ताओं का आन्दोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। नौ सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को नहीं पूरा किया जाएगा तब आन्दोलन जारी रहेगा और अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते रहेंगे।

बार एसोसिएशन के महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि तहसील से संबंधित फाइलों को तहसील मुख्यालय जब तक नहीं देखा जाएगा, तब तक एसोसिएशन का आन्दोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी तहसीलों के एसोसिएशन ने आन्दोलन का समर्थन किया है। मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन एकजुट है और किसी कीमत पर बिना मांग पूरा हुए, झुकने वाला नहीं है।

अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व महामंत्री आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष विश्व विजय कुमार मल्ल, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, सत्यपाल यादव, गोपीनाथ यादव, हिमांशु त्रिपाठी, शशिभूषण मिश्र, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ल, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, तारकेश्वर, अभिषेक सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें