Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRudrapur College Teachers Protest Semester Exams Over Unpaid Dues

सेमेस्टर परीक्षा का पारिश्रमिक नहीं मिलने पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

Deoria News - रुद्रपुर के रामजी सहाय पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने सेमेस्टर परीक्षा का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रो. संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने नारेबाजी की और विश्वविद्यालय द्वारा बकाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 19 Nov 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामजी सहाय पीजी कॉलेज के शिक्षक सेमेस्टर परीक्षा को लेकर सड़क पर उतर गए हैं। सोमवार को उन्होंने सेमेस्टर परीक्षा का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और विभिन्न मांग किए। महाविद्यालयी शिक्षक संघ अध्यक्ष व रामजी सहाय पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष व प्रो.सन्तोष कुमार यादव के नेतृत्व में प्राध्यापक लामबन्द हो गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रो.सन्तोष कुमार यादव ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय परीक्षाओं का बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं कर देता है, हम सभी शिक्षक आगामी सेमेस्टर परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षक गुआक्टा के साथ हैं। इस दौरान महामंत्री आशुतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ.मनीष कुमार, डॉ.नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ.वृजेश प्रजापति, डॉ.विमल कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ.शरद कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें