एसपी को शिकायत पत्र देकर किन्नरों पर लगाया गद्दी से हटवाने के षड्यंत्र का आरोप
Deoria News - रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली रूबी किन्नर ने
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली रूबी किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने खिलाफ दूसरे किन्नरों द्वारा षड्यंत्र और साजिश रचने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में रूबी किन्नर का कहना है कि वह शुभ कार्य में बधाई गीत गाने का कार्य करती है। गौरी बाजार क्षेत्र की रहने वाली काजल किन्नर की हत्या कुछ असामाजिक तत्वों ने कर दी थी। उनकी गद्दी हथियाना के लिए मुकदमे में फंसा दिया गया।
उनकी टीम के ही बीरबल निषाद उर्फ सुंदरी, राकेश गुप्ता उर्फ हसीना, स्वीटी, टीना, माला, रुबीना लोग फर्जी किन्नर बनकर बधाई मांगते हैं। सभी पुरुष हैं। साजिश के तहत गद्दी को हड़पना चाहते हैं। डुमरी में गुरु सूर्यमुखी की समाधि थी। इस पर गुंडई के बल पर ताला बंद कर दिए हैं।
यह सभी लोग रंग बदलकर के बड़ी वारदात करते हैं और पुरुषों को किन्नर बनाने का रैकेट चलाते हैं। विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हैं। खोराबार गोरखपुर के थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि रूबी किन्नर के खिलाफ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। मामले में इनको जेल भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।