Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRPF Arrests Suspect in Railway Signal Cable Cutting Case in Deoria

रेलवे का सिग्नल केबल काटने पर एक गिरफ्तार

Deoria News - देवरिया में कुर्ना नाले के पास रेलवे के सिग्नल केबल काटने के मामले में एक आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। पहले से दो आरोपी जेल में हैं। हाल ही में गिरफ्तार इब्राहिम अंसारी उर्फ चांद को मुखबिर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे का सिग्नल केबल काटने पर एक गिरफ्तार

देवरिया, निज संवाददाता: शहर के कुर्ना नाले के समीप रेलवे के सिग्नल केबल काटने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में आरपीएफ ने पेश किया। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। कुर्ना नाले के समीप रेलवे का सिग्नल केबल लगा हुआ है। आठ अप्रैल को सिग्नल की केबल काट ली गई। इस मामले में आरपीएफ ने पहले ही राजू यादव व मकसुद्दीन शेख निवासी सतितरा थाना बोरवा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार को जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे इब्राहिम अंसारी उर्फ चांद निवासी अहमदनगर थाना कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ मछली मंडी के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि केबल काटने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें