Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRotary Club Deoria Central Celebrates 120th Anniversary with Cake Cutting and Achievements Discussion

रोटरी क्लब ने धूमधाम से मनाया 120वां स्थापना दिवस

Deoria News - रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने रागिनी मोड़ स्थित होटल में 120 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर केक काटा गया और क्लब की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। क्लब के अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 25 Feb 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब ने धूमधाम से मनाया 120वां स्थापना दिवस

देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने रविवार की रात शहर के रागिनी मोड़ स्थित एक होटल में रोटरी इंटरनेशनल का 120 वां स्थापना धूमधाम से मनाया गया। इसे रोटेरियन्स ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर क्लब की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। आमंत्रित अतिथि मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओंकार मिश्रा व आईएमए सचिव डॉ. नवेंन्दु राय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा ने कहाकि 23 फरवरी 1905 को अमेरिकी शहर शिकागो में रोटरी क्लब की नींव रखी गई थी। पॉल पी हैरिस, गुस्तावस लोहर, सिल्वेस्टर शियले, हीराम ई. शोरी ने इसकी स्थापना की। उन्होंने कहाकि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को सतत संचालित कर रहा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक, गैर धार्मिक स्वयंसेवी संस्था है। उन्होंने कहाकि समाज सेवा का इच्छुक कोई भी व्यक्ति रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल में तन मन धन से अपनी सहभागिता कर सकता है। चार्टर अध्यक्ष अखिलेंन्द्र शाही ने कहाकि रोटरी क्लब 120 वर्षों से पूरे विश्व में सेवा कार्यो को संपादित कर रहा है। पल्स पोलियो जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन में रोटरी क्लब का योगदान है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अतुल बरनवाल व नितिन बरनवाल, अनवारुल्लाह, लालजी गुप्ता, राकेश धर द्विवेदी, एसएन चतुर्वेदी, मनोज सेठ, विनोद लाठ, पीयूष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, बृजेश सिंह राजा, शरद अग्रवाल, डॉ. मनोज मद्धेशिया, शरद अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, अनिल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें