Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRising Tullu Pump Theft Cases in Baraiyarpur Police Investigation Ongoing

बरियारपुर क्षेत्र में टुल्लू पंप चोरों का गैंग सक्रिय

Deoria News - बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र में इन दिनों टुल्लू पंप चोरों का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
बरियारपुर क्षेत्र में टुल्लू पंप चोरों का गैंग सक्रिय

बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र में इन दिनों टुल्लू पंप चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। तीन माह के अंदर बड़े पैमाने पर टुल्लू पंप चोरी हुई है। कई मामलों में पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी नहीं की गई है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरौरा धूम नगर के रहने वाले जितेंद्र सिंह का मोटर 10 जनवरी को चोरी हो गया। 20 फरवरी को बरैठा चौराहे के रहने वाले सनोज मद्धेशिया का टुल्लू पंप चोर खोल ले गए। इसी तरह 24 फरवरी को चौवरिया पट्टी के रहने वाले रमल का टुल्लू पंप, 19 फरवरी को सरौरा हथियागढ़ के रहने वाले प्रदीप कुशवाहा, 27 फरवरी को बरैठा के राम इकबाल, सरौरा के अमरजीत यादव का भी टुल्लू पंप चोर खोल ले गए। यह तो एक बानगी मात्र है। आए दिन टुल्लू पंप चोर खोल ले जा रहे हैं। एक भी घटना का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें