Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाRising Theft Incidents in Rampur Villagers Form Patrols

चोर के शक में दिन में फेरी वाले रात में पिट रहे प्रेमी

रामपुर कारखाना में चोरी की वारदातों में वृद्धि के कारण ग्रामीणों ने रात में जागरूकता फैलाने के लिए टोली बना ली है। दिन में फेरी वाले और रात में प्रेमियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। चोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 18 Sep 2024 04:37 AM
share Share

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। चोरी की वारदात बढ़ने से ग्रामीण टोली बनाकर रत जग्गा कर रहे हैं। चोर होने की आशंका में दिन में फेरी वाले तो रात में गलियों में घूम रहे प्रेमियों की शामत बन आई है। चोर होने की अफवाह पर कहीं-कहीं दोनों की ग्रामीण पिटाई भी कर दे रहे हैं। जिले में छोटी-छोटी और बड़ी चोरियों की बाढ़ आई हुई है।

हर एक या दो दिन के बाद किसी न किसी गांव में चोर के पहुंचने की अफवाह से ग्रामीण परेशान हैं। इसके चलते पुलिस महकमा परेशान है। वही ग्रामीणों ने चोरी से बचाव के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। लगभग हर गांव में टोली बनाकर ग्रामीण लोगों को चोरी से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं। दिन और रात में ग्रामीणों के चोरी से बचाव के लिए अलर्ट होने का खामियाजा दिन में फेरी वाले तो रात में प्रेमियों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले दूसरे प्रदेशों के लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहचान पत्र साथ रखने के बावजूद ग्रामीण उन्हें गांव में घुसने से मना कर रहे हैं। इसके चलते प्रवासी फेरी वाले अपने घरों को लौटने लगे हैं। इधर रात को घूमने वाले मजनू की भी कई गांव में पिटाई हो चुकी है। इसके चलते रात 8:00 बजे के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बिल्कुल कम हो चुकी है। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। पुलिस की रात्रि गस्त लगातार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें