किसान को मिठाई खिलाकर शुरू हुई धान खरीद
Deoria News - बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज तहसील क्षेत्र में बुधवार को धान की खरीद शुरू हुई।
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज तहसील क्षेत्र में बुधवार को धान की खरीद शुरू हुई। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बरहज प्रदीप तिवारी ने धान क्रय केंद्र गड़ेर पर किसान चंद्रभूषण शाही को मिठाई खिलाकर खरीद का शुभारंभ किया। पहले दिन 52 कुंतल धान की खरीद हुई।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने बताया कि किसान सहज जन सेवा केंद्र जाकर धान खरीद का अति शीघ्र पंजीकरण करा ले यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो विपणन निरीक्षक बरहज से मिलकर धान खरीद का पंजीकरण करा सकते है। छोटे किसानों की खरीद प्राथमिकता के आधार पर होगी। बरहज तहसील में खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्र गड़ेर एवं गड़ेर बी, पीसीएफ के दो धान क्रय केंद्र बी पैक्स अमाव, बरडीहा नथमल, पीसीयू के 9 धान क्रय केंद्र बी पैक्स सोनाड़ी, खुखुन्दू, गड़ेर, बारादीक्षित,खड़ेसर, करायल शुक्ल, बढ़या फुलवरिया,गढ़वा एवं करूअना है। इस मौके पर केंद्र प्रभारी श्री जाहिद कमाल पाशा, विपणन निरीक्षक एवं एवं केंद्र के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।