विधायक ने पीएचसी की नई स्वास्थ्य सेवाओं का किया शुभारम्भ
Deoria News - रुद्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामलक्षन का जीर्णोद्धार कार्य विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा शुरू किया गया। ई सुश्रुत साफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल सेवाएं शुरू की गईं, जिससे रोगियों को लाभ होगा।...
रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामलक्षन का जीर्णोद्धार कार्य बाद पूर्व राज्यमंत्री व विधायक जयप्रकाश निषाद ने शुक्रवार को फीता काटकर लोगों के लिए समर्पित किया। साथ ही ई सुश्रुत साफ्टवेयर के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की गई। इस अपडेट का सीधा फायदा क्षेत्र के रोगियों को मिलेगा।
विधायक ने 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत 6 टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान दिया। साथ ही तीन कुष्ठ रोगियों को एमसीआर (विशेष प्रकार का चप्पल) वितरित किया। विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहाकि स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू की गई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। नई जांच मशीनों से पैथलॉजी में जांच की जाएगी। एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता ने कहा कि पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो गई हैं।
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने पीएचसी के भवन की मरम्मत, टाइल्स, रंगाई-पुताई के अतिरिक्त मार्ग का निर्माण कराया कराया गया है। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहाकि स्वास्थ्य केंद्र के पैथालॉजी पर लगाई गई मशीनों से 30 प्रकार की जांच की जाएगी।
यहां अनुपलब्ध रक्त जांच के लिए रोगी का सैंपल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहाकि गौरीबाजार सीएचसी को हब बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ई सुश्रुत साफ्टवेयर के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में गौरीबाजार के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएन गिरी आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ऊषा पासवान, संगम धर द्विवेदी, जितेन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, सुनील कुमार गुप्त, राजीव गुप्ता, अनिरूद्ध चौधरी, दिवाकर निषाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।