Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRevised Dates for UP Madrasa Education Council Exams 2025 Announced

मदरसा परीक्षा के लिए आवेदन तिथि संशोधित

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी है

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुन्शी, मौलवी एवं आलिम परीक्षा वर्ष 2025 के आवेदन प्रक्रिया से संबंधित तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथियों के अनुसार, परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है।

पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार, आवेदन शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी और आवेदन पत्र भरने की तिथि 6 जनवरी थी।

मदरसों के प्रधानाचार्य या प्रधानाचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी तय की गई है। इसके अलावा, चालान और अन्य संबंधित प्रपत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 13 जनवरी को शाम 4 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।

जनपद में संचालित सभी राज्यानुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि संशोधित तिथियों का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें। चालान और अन्य आवश्यक प्रपत्र नियत तिथि तक जमा करना आवश्यक है, ताकि आगे की कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें