श्रम विभाग ने उपकर में जमा कराए तीन करोड़ तीस लाख
देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधी
देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधी सभागार में श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी एवं श्रम बंधु की समीक्षा की गयी। उन्होंने लेबर सेस देने वाले विभागों के अधिकारियों को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर फीडिंग कराने के निर्देश दिये। विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 3,30,29,958 रुपये उपकर के मद में जमा कराया जा चुका हैं।
उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निजी क्षेत्रों में हो रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर लेबर सेस जमा कराने एवं उन भवनों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने को कहा। बैठक में बाल श्रमिकों को चिन्हित कर श्रम विभाग को सूचित करने को कहा गया। समीक्षा के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभियान चलाकर 22 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी एवं 26 बाल/किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।
वहीं दोषी पाये जाने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में अभियोजन दायर कराया गया है। बंधुआ श्रम के बारे में उन्होंने बताया कि जनपद में कोई बधुआ श्रम की शिकायत नहीं पायी गई। उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत सभी निर्माणाधीन भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यों पर तथा 10 लाख और उससे अधिक के सम्पूर्ण निर्माण लागत वाले निजी रिहायशी आवासों पर भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत उपकर जमा कराये जाने का प्राविधान है।
इस दौरान समिति के सदस्य देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वामी विवेकानन्द संस्था देवरिया, सावित्री राय, अंकित सेवा संस्थान बरहज देवरिया, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, नथुनी प्रसाद, नीरज, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।