चार साल तक मृत शिक्षक के नाम जारी होती रही पेंशन, एफआईआर का आदेश
Deoria News - देवरिया में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत के चार साल बाद भी उनकी पेंशन जारी रही। जांच के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। पेंशन रकम एटीएम से निकाली...

देवरिया, निज संवाददाता। ट्रेजरी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से मरने के चार साल बाद तक एक सेवानिवृत्त शिक्षक के नाम से पेंशन उठता रहा। जांच में मामले का खुलासा होने के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उधर, लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार सदर केके मिश्र ने देर शाम अपनी जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी। गौरीबाजार विकास खंड के रसौली गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रदी नारायण राय का 18 नवंबर 2020 को निधन होने के बावजूद उनके नाम से पेंशन जारी होती रहा। ट्रेजरी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मृतक शिक्षक हर साल नवंबर में कार्यालय आकर अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करते थे और पटल लिपिक इसका सत्यापन भी करता रहा। जिसके चलते उनकी पेंशन भी जारी होती रही। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक के दोनों पुत्रों के बीच विवाद हुआ। डीएम दिव्या मित्तल के सामने जब यह प्रकरण आया तो उन्होंने जांच कराई। तहसीलदार केके मिश्र ने अपनी जांच रिपोर्ट में चार वर्ष पूर्व शिक्षक के निधन की पुष्टि की है। इसके बाद सहायक लेखाकार जितेंद्र श्रीवास्तव को नोटिस दिया गया है।
--------------------------------
एटीएम से निकाली जाती रही पेंशन की रकम
ट्रेजरी से हर महीने आने वाली पेंशन की रकम एटीएम के जरिए खाते से निकाली जाती रही। शिक्षक के एक पुत्र के पास उनका एटीएम कार्ड था। उधर विभाग ने अब मृतक के बेटों को नोटिस जारी कर रकम जमा करने को कहा है। उधर, डीएम ने संदिग्ध मामलों की जांच कराने का निर्देश दिया है।
कोट
प्रकरण की जांच तहसीलदार से कराई गई है। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत के बाद भी पेंशन जारी होने की पुष्टि हुई है। दोषियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें संलिप्त कर्मचारियों को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।
दिव्या मित्तल, डीएम, देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।