सामाजिक जागृति के प्रबल पैरोकार थे सर छोटूराम
देवरिया में सर छोटूराम की जयंती पर सपा के पूर्व ज़िला प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि छोटूराम ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी। उन्होंने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण अधिनियम बनवाए, जैसे...
देवरिया, निज संवाददाता। सर छोटूराम सामाजिक जागृति के प्रबल पैरोकार, किसान हितों के महानतम अलमबरदार और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे, उन्होने अंग्रेजी हुकूमत को अपनी मेधा और संगठनात्मक ताकत से हिला दिया था। उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर सर छोटूराम की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गोष्ठी में सपा के पूर्व ज़िला प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने व्यक्त किया। कहा कि छोटूराम ने अंग्रेजी हुकूमत के नाकों में दम कर कर्जमाफी अधिनियम 1934,साहूकार पंजीकरण एक्ट 1938, गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी ऐक्ट 1938, कृषि उत्पाद मंडी ऐक्ट 1938, व्यवसाय श्रमिक अधिनियम 1940 बनवा कर किसानों, मजदूरों को लाभ पहुंचाया। छोटूराम को हिन्दू, मुसलमान दोनों बहुत सम्मान देते थे। इसमें व्यास यादव, मुरलीधर,अशोक यादव, सुरेश नारायण सिंह, सचिन कुमार, अमित उर्फ टुनटुन यादव, सन्तोष मद्धेशिया,रामप्यारे यादव, संजय यादव, श्यामसुंदर प्रसाद, मुंद्रिका शर्मा ने छोटूराम को नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।