ठंड से बचाव की व्यवस्था को जिला प्रशासन सक्रिय
देवरिया में शीतलहर से प्रभावित निराश्रित और गरीब व्यक्तियों के लिए राहत उपायों की घोषणा की गई है। अपर जिलाधिकारी ने कंबल वितरण, अलाव जलाने और रैन बसेरों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।...
देवरिया, निज संवाददाता। शीतलहर और ठंड से प्रभावित निराश्रित, असहाय, कमजोर और गरीब व्यक्तियों को राहत पहुंचाने को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय ने निर्देश दिया। उन्होंने ठंड के दौरान कंबल वितरण, अलाव जलाने और रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एडीएम ने बताया कि कोई व्यक्ति सड़कों या फुटपाथ पर रात बिताने को मजबूर न हो। रैन बसेरों में नि:शुल्क गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और रसोई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन स्थानों पर अलाव जलाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी इन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करेंगे, और रैन बसेरों का जियो-टैगिंग किया जाएगा। ठंड के कारण सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्य मार्गों और दुर्घटना संभावित स्थानों पर सफेद थर्माप्लास्टिक पेंट, रिफलेक्टर और साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम की पट्टी लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है। खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अग्निकांड की घटनाओं को रोकने को अलाव जलाने के दौरान अग्निशमन केंद्रों को 24x7 सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। शीतलहर के दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर अस्पतालों में बेड आरक्षित करने, दवाओं का भंडारण और एम्बुलेंस की उपलब्धता को निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।