दो रैक से जिले में आएगी 35 हजार बोरी डीएपी
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में शीघ्र ही दो रैक से 35 हजार बोरी डीएपी
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में शीघ्र ही दो रैक से 35 हजार बोरी डीएपी आयेगी। पहली रैक शनिवार को पहुंचेगी और इसमें 19 हजार बोरी डीएपी मिलेगी। जबकि दूसरी रैक भी शीघ्र जिले में पहुंचने की उम्मीद है। दो रैक में 35 हजार बोरी डीएपी मिलने से रबी अभियान में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इफकों की खाद नहीं आने से अधिकांश साधन सहकारी समितियों पर ताला लटक रहा है।
रबी अभियान के तेजी पकड़ते ही फास्टफेटिक खाद की डिमांड बढ़ गयी है। किसान समितियों से लेकर प्राईवेट दुकानों पर खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। अधिकांश साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को लौटना पड़ रहा है। प्राईवेट दुकानों पर भी खाद के लिए मारामारी मची है। खाद नहीं मिलने से कुछ क्षेत्रों में किसानों की खेती पिछड़ रही है। गोदाम पर रखा प्रीपोजिसनिंग का खाद भी वितरित हो गया है। ऐसे समय में जिले में शनिवार को आईपीएल की रैक आने की सूचना मिली है।
इसमें जिले को 950 एमटी यानि 19 हजार बोरी डीएपी मिलेगी। इसमें से 300 एमटी डीएपी पीसीएफ को दिया जायेगा। जिससे वह सहकारी समितियों को आवंटित कर सके, जबकि 650 एमटी डीएपी निजी क्षेत्र के दुकानों के माध्यम से वितरित किया जायेगा। जबकि एक अन्य कंपनी का 781 एमटी डीएपी की रैक भी शीघ्र जिले में पहुंचने वाली है।
जनपद में दो रैक में करीब 35 हजार बोरी डीएपी के पहुंचने से किसानों को राहत मिलेगी तथा रबी अभियान में तेजी आयेगी। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि दो रैक डीएपी आने से खाद की पर्याप्त उपलब्धता हो जायेगी। समितियों व निजी क्षेत्र के माध्यम से इसका वितरण किया जायेगा।
गेहूं बीज को भटक रहे किसान, एडिशन डीएओ ने किया निरीक्षण
गौरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। खेतीबारी के मौसम में किसान गेंहू बीज के लिए भटक रहे हैं। इस किल्लत का फायदा प्राइवेट खाद-बीज बिक्रेता उठा रहे हैं। किसानों की परेशानियों को देखते हुए अपर जिला कृषि अधिकारी अंबरीश मिश्रा ने गौरीबाजार के राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण किया।
गुरुवार को गौरीबाजार के राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिला कृषि अधिकारी अंबरीश मिश्रा से किसानों ने बीज उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की। किसान दिग्विजय चौहान लवकनी, रामबदन केवट लुअठई, मारकंडेय गुप्ता मठिया माफी, अवनीश चौहान लवकनी, जयनाथ बड़हरा, गया प्रसाद, राजेश यादव पाननकुंडा ने कहा कि वह गेहू बीज डब्ल्यू 187 के लिए चार दिनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रहा है, जिससे बुआई में देरी हो रही है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एचडी 3298 गेंहूं का बीज उपलब्ध है। डब्ल्यू 187 की डिमांड गई है, अगले दो दिनों में बीज उपलब्ध हो जाएगा। 1 हजार 60 कुंतल गेंहूँ के बीज का वितरण किया गया है। बीज भंडार पर राईजोबियम, पीएसबी, एजीटोबैक्टर भेजा गया है। किसान पीओएस मशीन पर अंगूठा लगा कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही चना, राई, हाईब्रिड राई उपलब्ध है।
खाद, बीज की किल्लत, गोदामों का चक्कर लगा रहे किसान
खाद, बीज की किल्लत से किसान गोदामों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। गोदामों पर भारी भीड़ उमड़ने पर वितरण को पुलिस लगानी पड़ रही है। खाद, बीज पहुंचने के कुछ देर बाद ही समाप्त हो जा रहा है। कई जगहों पर सुबह से शाम तक किसान खाद, बीज के इंतजार में बैठे रह रहे हैं, लेकिन उन्हे निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
देसही देवरिया में उ.प्र. किसान सभा ने दिया धरना
खाद, बीज की कमी दूर करने को उत्तर प्रदेश किसान सभा ने देसही देवरिया में धरना दिया। वह घंटों धरने पर बैठे रहे, लेकिन कोई अधिकारी उनका ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। इस उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश किसान सभा जिलाध्यक्ष कमला यादव, आनंद प्रकाश चौरसिया, रापरीखन, निवास सिंह, स्वामी प्रसाद, महेन्द्र चौहान, चन्द्रभान यादव, विजय कांत दुबे, चन्द्रपति यादव, धर्मेन्द्र दुबे, श्रीराम आदि ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। उन्होंने किसानों को मांग के अनुसार खाद, बीज उपलब्ध कराने, वितरण में की जा रही धांधली की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
खाद, बीज की कमी पर किसान यूनियन ने बैठक में जताया विरोध
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही ने प्रशासन से जिले में खाद, बीज की किल्लत दूर कर किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की। रबी सीजन में खेत तैयार करने के बाद किसानों को खाद, बीज के लिए भटकने पर नाराजगी जाहिर की।
शहीद ख्वाजा मंजूरी ने कहा कि जिले में अपराध काफी बढ़ गया है, इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाय। ऐसा नहीं होने पर किसान यूनियन एसपी का घेराव करेगा। श्याम देव राय ने बाईपास प्रभावित किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की। इसमें आशीष सिंह विशेन, अजीत सिंह, विरेन्द्र गिरी, कृष्ण यादव, चन्द्र देव सिंह, अरविंद उपाध्याय, विनोद यादव, सुरेश प्रसाद, विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।