Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाRavi Prakash Singh Leads Protest for Maurya Express Halt at Bankata Station Amid COVID-19 Challenges

मौर्य एक्सप्रेस की ठहराव को ग्रामीणों ने दिया धरना

बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर एडवोकेट रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 25 Nov 2024 02:02 AM
share Share

बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। कोरोना काल से बंद पड़ी मौर्य एक्सप्रेस के बनकटा रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए रविवार को एडवोकेट रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। धरना के बाद रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। एडवोकेट रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि बनकटा रेलवे स्टेशन बिहार बॉर्डर का अंतिम स्टेशन है। इस स्टेशन से हजारों की संख्या में प्रति दिन छात्र, मरीज, नौकरी पेशा वाले लोगों का आना जाना रहता है। लेकिन ट्रेन के ठहराव नही होने से जनता परेशान है। स्टेशन पर विगत 30 वर्ष पूर्व से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का होता चला आया है लेकिन कोरोना महामारी में ट्रेन का ठहराव बंद हो गया जो अभी तक चालू नहीं हो सका है। मौर्य एक्सप्रेस के नहीं रुकने से जनता को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना कल के बाद से देश के विभिन्न ट्रेनों का संचालन कर दिया गया लेकिन मौर्या एक्सप्रेस का बनकटा में संचालन अभी नहीं हुआ है। इससे काफी परेशानी है। उन्होंने जनहित में पुनः मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव किए जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें