Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRampur to Remove Illegal Encroachments for Panchayat Buildings in Madira Pali Khas and Bishunpur

मदिरा पाली और चिरकिहवा में गरजेंगे बुलडोजर, हटेगा अतिक्रमण

Deoria News - रामपुर कारखाना के मदिरा पाली खास और बिशुनपुर उर्फ चिरकिहवा में पंचायत भवन निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। शासन के आदेश के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाई है और जल्द ही बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 22 Aug 2024 02:41 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मदिरा पाली खास और बिशुनपुर उर्फ चिरकिहवा में जल्द ही बुलडोजर गरजेगा। दोनों गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है। पंचायत भवन निर्माण के लिए दोनों गांव से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।

शासन ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण करने का आदेश दे रखा है। इसके लिए शासन के सख्त रूख अपनाने के बाद पंचायत भवन से खाली ग्राम पंचायत में खलबली मच गई है।ग्राम पंचायत भवन का निर्माण नहीं होने से गांव में अन्य विकास कार्यों पर रोक लगने की आशंका बढ गई हैा

विकासखंड रामपुर कारखाना के मदिरा पाली खास और बिशनपुर उर्फ चिरकिहवा में भी पंचायत भवन नहीं बन सका है। दोनों ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण होने की रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाई है। एसडीएम सदर ने राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल को पैमाइश करा ग्राम पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होते ही दोनों गांव में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। सचिव रामदयाल सिंह ने कहा कि दोनों ग्राम पंचायत के लेखपाल से वार्ता हो चुकी है। जल्द ही पैमाइश कराने के बाद अवैध अतिक्रमण हटाकर पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें