ट्राई ब्रेकर में तमकुही ने सिवान को 3-1से हराया
तरकुलवा में स्वर्गीय राजीव शर्मा फुटबॉल स्मारक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच में तमकुही राज ने सिवान को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन...
तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। स्वर्गीय राजीव शर्मा फुटबॉल स्मारक प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव कंचनपुर के किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में शनिवार को हुआ। इसमें तमकुही राज व सिवान के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें तमकुही रोड ने सिवान को ट्राई बेकार में 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। खेल का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय व ग्राम प्रधान अनवर भाई ने किया। निर्धारित 40 मिनट के समय में खेले गए फुटबॉल मैच में दोनों टीमें एक दूसरे से गोल करने को लेकर जूझती रही, लेकिन हाफ टाइम के पहले तमकुही के 11 नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ी ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ टाइम में सिवान के 9 नंबर की जर्सी के खिलाड़ी ने कार्नर से एक गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। दोनों टीम बराबरी पर होने के चलते अंत में कमेटी ने ट्राई ब्रेकर के जरिए मैच कराया। जिसमें तमकुही ने सिवान को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। रेफरी की भूमिका राकेश पाल और दया चौहान ने किया। इस दौरान अजहर भाई, सुनील मद्धेशिया ओंकार,अमर जायसवाल आदि लोगों उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।