Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाRailway forgot to set up coaches in Maurya Express for marriage procession

बारातियों के लिए मौर्य एक्‍सप्रेस में बुक था कोच, रेलवे लगाना भूला, हंगामा के चलते आधे घंटे रुकी रही ट्रेन

यूं जो गोरखपुर जंक्शन पर छोटी-मोटी गलतियां तो होती रहती हैं, लेकिन सोमवार को जो हुआ उसे जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। गोरखपुर से हटिया तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में स्टेशनकर्मी पहले से ही बुक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 18 Feb 2020 12:42 PM
share Share

यूं जो गोरखपुर जंक्शन पर छोटी-मोटी गलतियां तो होती रहती हैं, लेकिन सोमवार को जो हुआ उसे जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। गोरखपुर से हटिया तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में स्टेशनकर्मी पहले से ही बुक बारातियों का कोच ही लगाना भूल गए। इसे लेकर बारातियों ने देवरिया के भाटपाररानी स्टेशन पर हंगामा किया। इसके चलते यहां आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही। छपरा में रिजर्व कोच मुहैया कराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने जांच टीम गठित कर दी है। झारखंड प्रांत के हटिया से देवरिया के लार थाना क्षेत्र में रविवार को एक बारात आई थी।

वापसी के लिए बारातियों ने मौर्य एक्सप्रेस में हटिया तक के लिए एक कोच की बुकिंग कराई थी। अपने निर्धारित समय से दस मिनट लेट से सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर पहुंची मौर्य एक्सप्रेस में बाराती रिजर्व कोच ढूंढ़ने लगे तो पता चला कि कोच ही नहीं लगाया गया है। इसके बाद बारातियों ने स्टेशन मास्टर कक्ष के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना उच्चधिकारियों को दी। बताया गया कि कोच गोरखपुर में ही छूट गया। स्टेशन अधीक्षक बृजेश कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि छूटे हुए कोच को पीछे से आ रही पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़कर भेजा जा रहा है। छपरा में उसे मौर्य एक्सप्रेस में जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद आक्रोशित बाराती मौर्य एक्सप्रेस से रवाना हुए। इस दौरान करीब आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। इस बीच यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया। इसकी गंभीरता को देखते हुए परिचालन विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है।

गोरखधाम में लगा दिया लोड बीपीओ, 20 मिनट लेट से रवाना हुई

एक ओर जहां मौर्य एक्सप्रेस में रेलकर्मी रिजर्व कोच लगाना भूल गए, वहीं गोरखधाम एक्सप्रेस में खाली की जगह लोड वीपीयू (वैन पार्सल अंडररोड) लगा दिया। वीपीयू लीज पर लेने वाले कांट्रैक्टर को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अधिकारियों से इसकी शिकायत की। रेल अधिकारियों ने तत्काल उसे निकलवाकर खाली बीपीओ लगवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी और 4:35 बजे की बजाया 4:55 बजे रवाना हुई।

गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस में बुक कराया गया एक कोच नहीं लगा था। इससे बारातियों ने हंगामा किया था। इसकी वजह से करीब आधा घंटा ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। उच्चधिकारियों से वार्ता के अनुसार कोच पूर्वांचल एक्सप्रेस से छपरा भेजा गया। सभी बारातियों को समझा-बुझाकर मौर्य एक्सप्रेस से रवाना कर दिया गया। उन्हें रिजर्व कोच छपरा में मिल जाएगा।

बृजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक, भाटपाररानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें