Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRail Workers Union Protest Demands End to Deductions and Exploitation

समस्याओं के निराकरण को रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Deoria News - भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे परिसर में शुक्रवार को रेल मजदूर यूनियन की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं के निराकरण को रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे परिसर में शुक्रवार को रेल मजदूर यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिसमें यूपीएस के तहत कटौती रोकने, ट्रैक मैन आदि को जीपीएस के नाम पर शोषण करने आदि मांग को लेकर कर्मियों ने हुंकार भरा।

शाखा मंत्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलकर्मी यूनियन कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां कर्मियों ने हाथ में झंडा लिए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। यूपीएस में दस प्रतिशत की कटौती बंद करने, गेट पर हो रही कर्मियों की ड्यूटी घटाने, नाइट पेट्रोलिंग, ड्यूटी रोस्टर लागू करने, स्टेशन मास्टर आदि की ड्यूटी 8 घंटा करने आदि की मांग शामिल थी।

इस दौरान शाखा मंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। विसंगतियों को दूर करके ही ड्यूटी को सहज तथा सुगम बनाया जा सकता है। इस दौरान प्रमुख रुप से अशोक कुमार गौतम, दुर्गेश कुमार, शुभम मिश्र, सुबोध कुमार, धर्मेन्द्र पासवान, आलोक यादव,राजेश सिंहा, उपेन्द्र यादव, मुकेश मुर्मू, हरेराम, शैलेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें