सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा किया हंगामा
लार के शास्त्रीनगर में लोगों ने आरसीसी और कवर्ड नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे के चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया। लोगों का कहना है कि निर्माण में मानक का पालन नहीं...
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। आरसीसी व कवर्ड नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर में लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि आपका अपना अख़बार हिंदुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लार नगर के शास्त्रीनगर व कोईरी टोला वार्ड में नगर पंचायत के तरफ से इकबाल के घर से गोरख कुशवाहा का घर होते हुए कृष्णा के घर तक आरसीसी सड़क और कवर्ड नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लागत आठ लाख दस हजार रुपये है। गुरुवार को निर्माण कार्य चल रहा था।
इसी बीच पहुंचे दोनों वार्ड के लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा हंगामा करते हुए कार्य को रोक दिया। लोगों का आरोप है कि आरसीसी निर्माण में गिट्टी की जगह मिट्टी के उपर से ढलाई की जा रही है। कहीं गिट्टी भी पड़ी है तो कुटाई नहीं हुई है। वहीं नाली में भी मानक के विपरीत सरिया डाला गया है।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे चेयरमैन मुसा रजा लारी ने ठेकेदार को सही ढंग से कार्य कराने की हिदायत दी। सभासद सईदा खातून ने कहा कि जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जाता है। तब तक कार्य नहीं होने दूंगी। ईओ मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जेई को भेज कर जांच कराई जाएगी। अगर अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।