बनकटा में ट्रेन ठहराव के लिए क्रमिक अनशन शुरू
बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा स्टेशन पर कोरोना काल से बंद चल रही मौर्य
बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा स्टेशन पर कोरोना काल से बंद चल रही मौर्य एक्सप्रेस व अप बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन क्रमिक अनशन के रूप में परिवर्तित हो गया है। रविवार को क्षेत्रीय लोगो ने सामाजिक कार्यकर्ता दयानंद भाई व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव के नेतृत्व में साप्ताहिक क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। ट्रेन ठहराव के लिए ग्रामीण एक सप्ताह अनशन करेंगे। मांगे पूरी न होने की दशा में आंदोलन करेंगे।
दयानन्द कुशवाहा ने कहा कि बनकटा में मौर्य एक्सप्रेस व अप ग्वालियर बरौनी ट्रेन के पुनः ठहराव के लिए विगत वर्षो से धरना चल रहा है। ट्रेन ठहराव के लिए कई बार ज्ञापन दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभिजीत यादव ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहुल सिंह ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव जनहित के लिए जरूरी है। इस दौरान ग्राम प्रधान विद्यासागर, पूर्व ग्राम प्रधान रणजीत खरवार, प्रमोद ठाकुर, कृष्णमोहन भारती, देवानंद प्रसाद, ग्राम प्रधान सत्राजित कुशवाहा, सोनू यादव, संजय नंदन, अभिमन्यु, शिवजी प्रजापति, रामबिलास, विरेन्द्र कुशवाहा, अरविंद, मेहदी हसन, गुड्डू यादव, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।