Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsProtest Against Mahayojana 2031 Villagers of Parasia Ahir Demand Land Rights

महायोजना के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Deoria News - देवरिया के परासिया अहीर गांव के लोगों ने महायोजना 2031 के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि गांव की जमीन को हरित क्षेत्र और पार्क में आरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 16 Jan 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। महायोजना 2031 के विरोध में सदर ब्लाक के परासिया अहीर गांव के लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों का समूह कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम के इंतजार में कुछ देर जमीन पर बैठकर ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों ने डीएम के मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण गांव की कुछ जमीनों के हरित क्षेत्र और अन्य वर्गों में आरक्षित करने का विरोध कर रहे हैं।

परसिया अहीर के ग्रामीण सुबह सदर ब्लॉक के गेट पर इकट्ठा हुए। हाथ में बैनर लिए ग्रामीण जुलूस की शक्ल में निकले और कलेक्ट्रेट के चले। ग्रामीण अधिग्रहण की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी और महायोजना के विरोध में नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारी जेल पुलिस चौकी के सामने से होते हुए रुद्रपुर मोड़, भटवालिया चौराहा, रामनाथ देवरिया शहीद गेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ग्राम प्रधान फणिंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि गांव की खेती की भूमि में चार पार्क और बची हुई भूमि को हरित क्षेत्र आरक्षित कर दिया गया है। पहले ही गांव की अधिकांश जमीन ब्लॉक, मंडी समिति और कुष्ठ आश्रम में चली गई है। बाकी जमीन के पार्क और हरित क्षेत्र में चले जाने से इसका अन्य उपयोग नहीं हो पाएगा। परिवार बढ़ रहे हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए अपनी ही जमीन हमारे काम नहीं आएगी। हम कहां जाएंगे।

गांव में कुछ लोगों के पास पांच, 10 कट्ठे ही जमीन है, यह भी आरक्षित हो गया। उनके बच्चे घर बनाने के लिए कहां जाएंगे। प्रधान ने कहाकि गांव में पहले से ही मनरेगा पार्क, अमृत सरोवर है। छ: अन्य पोखरियां हैं। इनका सरकार सुंदरीकरण कराए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान बादामी देवी जमीन के मामले की जानकारी होने पर गम में मर गईं। प्रदर्शन से पूर्व सदर ब्लाक के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने गांव की महिला पूर्व प्रधान बादामी देवी के निधन पर श्रद्धांजलि और शोक जताया।

प्रदर्शन में ग्राम प्रधान फणीन्द्रनाथ तिवारी, संदीप नाथ तिवारी, अखिलेश्वर मिश्र, सचिदा तिवारी, दिवाकर नाथ तिवारी, आकाश कुमार, तरुणीसेन गौतम, मानसेन गौतम, उग्रसेन गौतम, विकास कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, संजय नाथ तिवारी, अंकित मिश्र, अमरनाथ तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, धनेश्वर नाथ त्रिपाठी, चंद्रशेखर शर्मा, सरोज नाथ तिवारी, कस्तूरीपति तिवारी, त्रिभुवन शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा, बालचंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुधा मिश्रा, चंद्रदेवर प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, रमेश प्रसाद, बंधू प्रसाद, योगेश तिवारी, हरिकेश यादव, किशोर प्रसाद, भूलन प्रसाद, दिनेश विश्वकर्मा, अनिकेत तिवारी, सलमत माली, यदुवंश मिश्र, मणिनाथ मिश्र, शशि शुक्ला आदि रहे।

बाक्स-...अब बिक नहीं रही जमीन, कहां जाएं

प्रदर्शन में शामिल होने आए परसिया अहीर गांव के अखिलेश्वर मिश्र ने कहा कि भतीजे आयुष मिश्र अक्टूबर 2024 में हाथरस में मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए है। वह कोमा में हैं। उनका इलाज दिल्ली के पास एक बड़े अस्पताल में कराया 80 लाख रुपये खर्च हो गए। जमीन दिखाकर लोगों से रुपये लेकर इलाज में लगा दिए। अब बेचने चले तो पता चला कि महायोजना में भूमि पार्क और हरित क्षेत्र में है। इस जमीन का उपयोग घर बनाने में नहीं हो सकता है। अब कोई जमीन नहीं लेना चाहता है।

लोग रुपया मांगने लगे हैं। समझ में नहीं आ रहा कहां से दें। धनंजय तिवारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए जमीन बेचकर रुपया इकट्ठा करना था। दो लाख एडवांस ले लिए। अब पता चला है कि जमीन बिक तो जाएगी, पर उस पर घर नहीं बन सकता है। इससे खरीददार नहीं मिल रहे हैं। विजय कुमार मिश्र ने बताया कि मेरी छ: बीघा जमीन ही इस क्षेत्र में आरक्षित हो गई है।

अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मंडी समिति के नाम कई सौ एकड़ जमीन सरकार ने 90 साल का पट्टा पहले ही ले लिया है। इसके बदले में उचित रकम भी नहीं मिली। अब यह भी जमीन आरक्षित हो गई। तो इसका भाव भी गिर गया है। अब कैसे बेटियों की शादी, विवाह होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें