Priest Dies in Road Accident Near Mishrauli Temple in Deoria साइकिल से सामान लेकर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPriest Dies in Road Accident Near Mishrauli Temple in Deoria

साइकिल से सामान लेकर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत

Deoria News - तरकुलवा थाना क्षेत्र में मिश्रौली मंदिर के पुजारी रामकेवल कुशवाहा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सामान लेने गए थे और लौटते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 March 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल से सामान लेकर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत

तरकुलवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के गोरयाघाट के समीप मिश्रौली मंदिर के पुजारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के रहने वाले रामकेवल कुशवाहा (58) पुत्र दुखी 9 वर्षों से मिश्रौली मंदिर पर पुजारी का कार्य करते थे। गुरुवार की देर शाम चौराहे पर कुछ सामान लेने के लिए वह गए थे। रात को साइकिल से लौट रहे थे, अभी वह कुछ ही दूर चले थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुकान बंद करके लौट रहे थाने के चौकीदार रामदयाल व ग्राम प्रधान मणि शर्मा की नजर उन पर पड़ी तो उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। शुक्रवार की भोर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि पुजारी की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।