Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPreparation for Shri Lakshmi Narayan Mahayagya in Barahaj Deoria

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

Deoria News - बरहज (देवरिया) में बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी चल रही है। यह महायज्ञ 15 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च को हवन और भंडारे के साथ समाप्त होगा। श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 10 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के ग्राम नकदह फुलवरिया स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है। पंडित गोपाल त्रिपाठी के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ की शुरुआत 15 मार्च को भव्य शोभा यात्रा से होगी। महायज्ञ के संयोजक गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि 15 मार्च से महायज्ञ शुरू होगा। इसका समापन 22 मार्च हवन और भंडारा प्रसाद के साथ होगा। श्रद्धालुओं के बैठने तथा प्रवचन सुनने की तैयारी पूरी कर ली गई है। आसपास के गांव से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। यज्ञशाला और संतों के लिए आश्रम का निर्माण अंतिम चरण में है। मंदिरों की रँगाई पुताई हो चुकी है। यज्ञ के बीच 17 मार्च को लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी का आगमन होगा। महायज्ञ में शाम को भागवत में व्यास भक्तिरस की गंगा बहायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें