Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाPost-Monsoon Water Level Survey in Deoria MGNREGA s Jaldoot App Implementation

ग्राम पंचायतों में स्थित कुंओं का मापा जाएगा जलस्तर

देवरिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत जलदूत ऐप के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के कुओं के जलस्तर का मापन किया जाएगा। सर्वे के बाद डेटा जलदूत ऐप पर डाउनलोड किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों के कुओं का डेटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 26 Oct 2024 01:06 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा योजना के अंतर्गत जलदूत एप के माध्यम से पोस्ट मानसून में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्थित कुओं के जलस्तर का मापन किया जाएगा। सर्वे के बाद इसे जलदूत ऐप पर डाउन लोड किया जाएगा। जिले में कुल 1121 ग्राम पंचायतें हैं।

आयुक्त ग्राम विकास ने सभी उपायुक्त श्रम रोजगार को भेजे पत्र में कहा है कि जिस प्रकार 11 मई 2023 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सभी ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा nrega. nic.in से जलदूत एप को डाउनलोड करते हुए प्री मानसून डाटा फीड किया गया था उसी प्रकार जलदूत एप के माध्यम से पोस्ट मानसून डाटा फीड किया जाएगा। इसके लिए 15 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

पत्र में कहा गया है कि पोस्ट मानसून डाटा एकत्रित करते समय जलदूत (जिनके द्वारा डाटा कैप्चर किया जा रहा है) यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस कुएं से डाटा कैप्चर किया जा रहा है उसमें 10 से 12 घंटे के भीतर पानी न निकाला गया हो। यदि 10 से 12 घंटे में उस कुएं से पानी निकाला गया है तो जलदूत द्वारा डाटा 10 से 12 घंटे के बाद कैप्चर किया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एक ग्राम पंचायत के सभी कुओं का डाटा एक ही दिन में कैप्चर कर लिया जाए। उन्होंने इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें