देवरिया में तीन साल से थानों में जमे पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात में जिले के अलग अलग थानों और पुलिस लाइन में तैनात 116 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों का तबादला कर दिया। इसमें 104 पुलिसकर्मी थाने व कोतवाली में भेजे गए जबकि 12 को पुलिस...
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात में जिले के अलग अलग थानों और पुलिस लाइन में तैनात 116 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों का तबादला कर दिया। इसमें 104 पुलिसकर्मी थाने व कोतवाली में भेजे गए जबकि 12 को पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है। थानों में तैनात पुलिस कर्मी तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके थे।
जिले के 19 थाना व कोतवाली में करीब डेढ़ हजार महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात हैं। कोई भी पुलिसकर्मी एक थाने पर अधिकतम तीन वर्ष तक रह सकता है। थानों पर तैनात सैकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मी अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे। एसपी ने तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची बनवाई। उसमें सदर कोतवाली के 22, मईल के 5, खामपार के 10, भाटपाररानी के 4, सलेमपुर के 9, रुद्रपुर के 4, गौरीबाजार के 7, रामपुर कारखाना के 7, बनकटा के6, भलुअनी के एक,तरकुलवा के6, बरहत के4, बघौचघाट के2, खुखु़न्दू के3, लार के तीन, भटनी के 6, मदनपुर के पांच पुलिसकर्मी अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे। इस पर सभी का दूसरे थाना क्षेत्रों में तबादला कर दिया गया। इसके अलावा लाइन में तैनात 12 पुलिसकर्मी भी थानों पर भेजे गए हैं।
कुछ पुलिसकर्मियों पर लग चुके थे वसूली के आरोप
जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है उसमें कुछ ऐसे भी हैं जिन पर वसूली का भी आरोप लग चुका था। यही नहीं जुगाड़ के सहारे मनचाहे स्थानों पर जमे पुलिसकर्मी भी हटाए गए हैं। इस पूरी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप है। कुछ स्थानांतरित पुलिसकर्मी वापसी के लिए अपने आकाओं की गणेश परिक्रमा भी करने लगे हैं।
तीन साल की अवधि पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति इससे और बेहतर होगी। तैनाती की अवधि पूरी कर चुके अन्य पुलिसकर्मियों का भी जल्द तबादला होगा।
डॉ. श्रीपति मिश्र, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।