विशाल सिंह हत्याकांड के तीन हत्यारोपियों पर गैंगस्टर
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। चर्चित छात्र नेता विशाल सिंह हत्या कांड के

देवरिया, निज संवाददाता।
चर्चित छात्र नेता विशाल सिंह हत्या कांड के तीन आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा मंगलवार को और कस गया। तीन हत्यारोपियों पर एसपी के निर्देश पर एकौना पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया के रहने वाले छात्र नेता विशाल सिंह की नवंबर 2024 में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद विभिन्न संगठन सड़क पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री ने भी इसे संज्ञान में लिया था। अब इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद रजा खान निवासी घोषी पुरवा जंगल मातादीन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, फैज रैनी निवासी जेल बाईपास जंगल मातादीन थाना शाहपुर व राहुल अली निवासी रानीपुर भिटहा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के विरुद्ध एकौना पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। तीनों आरोपी इन दिनों जिला कारागार में बंद हैं। तीनों पर एकौना थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।