भूमि विवाद में मारपीट, आठ पर केस
Deoria News - सलेमपुर में भूमि विवाद के चलते हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित श्रीनिवास कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उनके जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे व्यक्तियों ने उन्हें...

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विवाद में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मईल थाना क्षेत्र के कुण्डौली गांव निवासी श्रीनिवास कुशवाहा पुत्र स्व राजनाथ ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरी अराजी संख्या 221/308 में 7 डिस्मील जमीन रजीस्ट्री कराया है। जिसका खारीज दाखिल हो गया है। यह भूमि मेरे बेटे सुबोध कुशवाहा व करुणाकर कुशवाहा पुत्रगण श्रीनिवास के नाम से अंकित है।
दो दिन पूर्व लगभग 10 दिन पूर्व से ही मेरे भूमि पर अवैध रुप से निर्माण दीनानाथ यादव पुत्र स्व भोला और अखिलेश यादव, प्रहलाद यादव पुत्रगण दीनानाथ एवं 5 अज्ञात लोग जमीन पर थे। जब मैं अपने भूमि पर नगर के नदावर स्थित स्थान पर पहुंच कर अपनी होने की बात की तो ये सभी लोग लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर मारे पिटे।
जब डायल 112 की पुलिस बुलाया तो वे लोग चले गए। इस मामले में पुलिस के कोतवाली क्षेत्र के नदावर परान छपरा गांव निवासी दीनानाथ यादव पुत्र स्व भोला और अखिलेश यादव, प्रहलाद यादव पुत्रगण दीनानाथ एवं पांच अन्य नाम पता अज्ञात लोग के विरुद्ध धारा 191(2), 115(2) के तहत केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।