Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Raids Hotel in Deoria Couple Released After Being Found Together

होटल में पुलिस का छापा, प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा

Deoria News - देवरिया में रेलवे स्टेशन रोड पर एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने एक युवक और एक महिला को पकड़ लिया, लेकिन दोनों बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। इस घटना से शहर में चर्चा का विषय बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 30 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
होटल में पुलिस का छापा, प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा

देवरिया, निज संवाददाता: शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान एक महिला को एक युवक के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में प्रेमी युगल के जाने व अवैध कार्य होने की सूचना रेल चौकी इंचार्ज संजय कुमार चंदेल को किसी ने दी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और संबंधित होटल में पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही खलबली मच गई। पुलिस ने एक कमरे से एक युवक को पकड़ लिया। युवक सलेमपुर कोतवाली के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। साथ वह सेना का जवान है। वह खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ होटल के कमरे में गया था। महिला के साथ एक बच्ची भी थी। पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर गई और पूछताछ की। दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने छोड़ दिया। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि दोनों बालिग थे। इसलिए छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें