Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Officer Suspended After Viral Audio Threatening Youth with Shoes

जूता मारने की धमकी देने वाला आरक्षी निलंबित

Deoria News - लार(देवरिया), निज संवाददाता। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक को जूता मारने की धमकी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
जूता मारने की धमकी देने वाला आरक्षी निलंबित

लार(देवरिया), निज संवाददाता। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक को जूता मारने की धमकी देने वाले आरक्षी का ऑडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को एसपी विक्रान्त वीर ने उसको तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया। साथ ही विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है। लार नगर के गयागिर वार्ड निवासी अंशु राजभर के मुताबिक वह बुधवार की रात को नगर के फानी टोला में एक व्यक्ति के घर न्योता में जा रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई सुनील चनुकी मोड़ पर मिला। रोक कर बताया कि भैया कुछ लड़के अपने मुहल्ले के एक लड़के को कब्रिस्तान के रास्ते में ले जाकर अंधेरे में पीट रहे हैं।

यह सुन दोनों लोग मौके पर गए तभी 20 से 25 की संख्या में जुटे मनबढ़ों ने इन दोनों लोगों की पिटाई कर दी। सूचना पर चौकी पर तैनात एक सिपाही मौके पर पहुंचा। उसने सूचना देने वाले युवक को फोन किया और उसे बुलाने के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जूते मारने की बात कहीं। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में आरक्षी यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि तुम सुबह आओ मैं तूमको बताता हूं! मैं किसको ढुंढू इस कब्रिस्तान में! यह बात कहने बाद आरक्षी फिर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। ऑडियों में आगे युवक, आरक्षी के पास आने की बात कह रहा है, जिस पर आरक्षी यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मैं तुम्हारा यहां इंतजार करूँ, तुम नौटंकी बना दिए हो! यहां मैं किसको ढुंढू। आरक्षी द्वारा अपशब्द का प्रयोग करने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। वहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी तेज हो गया। एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेने के साथ ही मामले में सीओ से रिपोर्ट तलब करते हुए आरक्षी नितेश याादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक आरक्षी का ऑडियो वायरल हुआ था। मामला जानकारी में आने के बाद उसकी जांच की गई। प्रथम दृष्टया यह सही मिला है। इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दे दी थी। उसी आधार पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही नितेश यादव को निलंबित कर दिया है। दीपक शुक्ला,सीओ सलेमपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें