Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Nab Liquor Smuggler with 80 Cases of Officer s Choice in Deoria

गोभी लदी पिकअप में 80 पेटी शराब छुपा कर बिहार ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

Deoria News - देवरिया के मेहरौनाघाट में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो हरी गोभी लदी पिकअप में 80 पेटी शराब यूपी से बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर को पकड़ा और शराब बरामद की। तस्कर का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
गोभी लदी पिकअप में  80 पेटी शराब छुपा कर बिहार ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी से बिहार में शराब तस्करी का ट्रेंड तस्कर आए दिन बदलते रहते हैं। शराब तस्कर कभी दूध वाहन तो कभी डाक वाहन, कभी ट्रकों के चेचिस में शराब भरकर यूपी से बिहार में भिजवाकर मोटी रकम कमाते हैं। रविवार को एक तस्कर हरा गोभी लदे एक पिकअप में 80 पेटी शराब यूपी से बिहार ले जाने की फिराक में था, लेकिन लार पुलिस की सूझबूझ से उसे दबोच लिया गया। रविवार की सुबह लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देश पर थाना प्रभारी लार उमेश कुमार बाजपेयी, मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,कांस्टेबल रामप्रवेश यादव,चंद्रमौलेश्वर सिंह,सर्वेश यादव,राजकुमार सरोज वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच लार रोड की तरफ से एक पिकअप आता दिखाई दिया। जिसमें गोभी लदा हुआ था।

पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो वाहन को रोक उसकी तलाशी लेने लगे। तलाशी के दौरान गोभी के बोरे के नीचे 80 पेटी ऑफिसर चॉइस ब्रांड की शराब बरामद हुई । इसके बाद लार पुलिस पिकअप समेत एक तस्कर को हिरासत में लेकर थाने चली आई। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम अंकित निवासी मैरवा बताया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि 80 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें