Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाPolice Investigate Assault Claims at Deoria Drug Rehabilitation Center

शिकायत की जांच को नशा मुक्ति केंद्र पहुंची पुलिस

देवरिया के नशा मुक्ति केंद्र में युवक राहुल कुमार ने शिकायत की कि परिवार ने उसे वहां भेजा, जहां उसकी पिटाई की गई और समय पर भोजन नहीं दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए केंद्र का दौरा किया और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 4 Sep 2024 01:40 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में युवकों के पिटाई करने की शिकायत की जांच करने कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसमें रहने वाले लोगों व कर्मियों से पूछताछ की और जांच की। बिहार के सिवान जिले के माहोपार निवासी राहुल कुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र देवरिया में परिवार के लोगों ने पहुंचा दिया। जहां पर उसकी पिटाई की गई और भोजन भी समय से नहीं दिया जाता था। युवक की शिकायत पर सिविल लाइंस रोड चौकी इंचार्ज सोमवार की देर शाम केंद्र पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया, हालांकि देर रात को उसे छोड़ दिया। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच करने पुलिस गई थी। अभी मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें