माफिया लारेंस नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने वालों से पूछताछ
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने भटनी के एक गाँव के कुछ युवकों को
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने भटनी के एक गाँव के कुछ युवकों को माफिया लारेंस विश्नोई के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया। यह कार्रवाई तब की गई जब पुलिस को इस ग्रुप की जानकारी मिली, जिसमें विवादित माफिया का नाम और संदर्भ लेकर ग्रुप बनाया गया था। ग्रुप का नाम, 'लारेंस' होने के कारण पुलिस को इसकी मंशा पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए समूह के एडमिन और सदस्यों को थाने बुलाया।
पूरे दिन थाने में पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। पुलिस ने युवकों से ग्रुप बनाने का कारण और इसमें साझा की गई जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने युवकों से जानना चाहा कि माफिया लारेंस के नाम से ग्रुप बनाने का उद्देश्य क्या था, और इसमें किस प्रकार की सामग्री साझा की जा रही थी। हालांकि, पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि इन युवाओं का उद्देश्य केवल मनोरंजन और चर्चित नाम का इस्तेमाल था, और उनका किसी आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं था।
देर शाम तक चली इस पूछताछ के बाद, पुलिस ने इन युवाओं को चेतावनी देकर और एक माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। पुलिस ने युवाओं को यह भी समझाया कि इस प्रकार के नामों से ग्रुप बनाना संदेह पैदा कर सकता है और भविष्य में इससे बचने की सलाह दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई और लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।
पुलिस का कहना है कि वह भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखेगी ताकि कोई आपराधिक तत्व सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न कर सके। इस सम्बन्ध में निरीक्षक रणजीत भदौरिया ने बताया कि आपराधिक गतिविधि का संदेह होने पर युवकों से पूछताछ की गयी। सभी को माफ़ीनामे के बाद छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।