मारपीट के मामले में सात पर केस दर्ज
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर में घुसकर मारपीट व तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर में घुसकर मारपीट व तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर पांच मझौलीराज निवासी तबस्सुम निशा तत्नी सलीम अहमद ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 21 दिसम्बर को मैं दरवाजे पर बैठी थी। गांव के कुछ लोग पहुंचे और अशब्दों का प्रयोग करने लगे। विरोध पर घर में घुस कर लाठी डंडे से ये लोग हम सभी की पिटाई कर इन लोगों में घर के अंदर तोड़ फोड़ भी किया।
पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने गांव के नसीम अली, आशिफ अली, चांदनी, फरीदा, रेशम, रज्जो, कैसुन के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।