बैंकों में चला चेकिंग अभियान
Deoria News - देवरिया में पुलिस ने सुरक्षा के लिए बैंक चेकिंग अभियान चलाया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों, ए.टी.एम और पेट्रोल पंपों पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। इसका उद्देश्य बैंकों में...
देवरिया, निज संवाददाता। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने बुधवार को भी बैंक चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, ए.टी.एम व पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गयी।
एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैकों व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर बैंक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस कर्मी लोगों को जागरूक करते हुए संदिग्ध लोगों की चेकिंग की।
पुलिस ने बताया कि बैंको में छिनैती की घटना न हो, किसी प्रकार की धोखा धड़ी की घटना न हो इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।