Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Conduct Riot Control Drill Ahead of Holi and Ramadan in Deoria

त्योहार को लेकर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण को किया गया पूर्वाभ्यासौजूद रहे।

Deoria News - देवरिया में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस ने दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास किया। एडीजी और डीआईजी की उपस्थिति में आंसू गैस और अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने पुलिस को बलवा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
त्योहार को लेकर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण को किया गया पूर्वाभ्यासौजूद रहे।

देवरिया, निज संवाददाता। होली, रमजान को लेकर पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास एडीजी डॉ के एस प्रताप व डीआईजी आनंद कुलकर्णी की मौजूदगी में कराया गया। आंसू गैस व अन्य उपकरणों को भी चलाकर दिखाया गया। दोपहर बाद एडीजी, डीआईजी पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद किसी भी संभावित दंगा या बलवा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए माक ड्रिल किया गया। माकड्रिल के दौरान पुलिस बल को दंगा निरोधक उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे किसी भी अप्रिय घटना से निपटने में सक्षम हों।

डीआइजी ने बलवा से निपटने के लिए आवश्यक दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया। अश्रु गैस, रबड़ बुलेट, मिर्ची बम, ग्रेनेड, एंटी राइट गन जैसे उपकरणों का प्रयोग किया गया। उन्होंने बलवाइयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को रणनीतिक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि वे किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना करने के लिए तत्पर रहें। इसके बाद एडीजी ने आरसीटी का भी निरीक्षण किया।

हर छोटी-छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लें अधिकारी

दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास के बाद एडीजी व डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। एडीजी ने कहा कि होली, रमजान व ईद में पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इन त्योहारों के दौरान कभी-कभी कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसलिए हर छोटी-छोटी सूचनाओं को अधिकारी गंभीरता से लें और मौके पर पहुंच कर उसका निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। यह ड्रिल इस उद्देश्य से की गई है कि पुलिस बल को सभी प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके, ताकि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम हों। डीआईजी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सद्भावना बनी रहे। हमें हर परिस्थिति में शांति बनाए रखने के लिए सतर्क रहना होगा। किसी भी उपद्रवी या बलवाइयों से निपटने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों का प्रभावी और सुरक्षित तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए। इस दौरान एसपी विक्रांत वीर, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सीओ लाइन अंशुमन श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें