झोले में रखकर देशी शराब बेच रहा व्यक्ति धराया
Deoria News - देवरिया में पुलिस ने मंगलवार शाम को एक व्यक्ति को झोले में रखकर देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 18 पैकेट शराब बरामद हुए। वह ध्रुवनारायण मिश्रा के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने उसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 16 Jan 2025 03:55 AM
देवरिया, निज संवाददाता। झोले में रख कर देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को मंगलवार की शाम को पुलिस ने दबोच लिया। उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
शहर के वन विभाग कार्यालय के पास प्लास्टिक के झोले में रखकर मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति देशी शराब बेच रहा था। कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 18 पैकेट देशी शराब बरामद किया।
पूछताछ में उसने अपना नाम ध्रुवनारायण मिश्रा पुत्र स्व.कमलेश मिश्रा पता रामनाथ देवरिया शिवपुरम कालोनी थाना कोतवाली बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।