Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Arrest Three Robbers with Stolen Bike in Pratappur

तीन लुटेरे गिरफ्तार नकदी समेत बाइक व मोबाइल बरामद

Deoria News - प्रतापपुर में पुलिस ने चकिया कोठी के पास लूट की बाइक के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के पास से बाइक, नकदी और मोबाइल बरामद किए गए। 30 जनवरी को एक व्यक्ति ने बाइक और पैसे छिनने की शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
तीन लुटेरे गिरफ्तार नकदी समेत बाइक व मोबाइल बरामद

प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकिया कोठी के समीप से लूट की बाइक के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर ली है। उनके पास से पुलिस ने लूट की गई बाइक, नकदी व मोबाइल बरामद कर विधिक कारवाई की है।

पुलिस के अनुसार विवेक साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी निवासी राजपुर खास टोला बेनिया थाना सेवरही कुशीनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 30 जनवरी को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी मोटर साइकिल स्पलेण्डर एक मोबाइल व 700 रुपये नकदी श्रीरामपुर थाना के ग्राम धेनुखई के पास रोक कर छीन लिया गया। वादी की तहरीर पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

घटना के अगले दिन 31 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के चकिया कोठी के पास से अभियुक्तों को दबोच लिया। उनके पास से लूट की बाइक समेत नकदी और मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तों की पहचान श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भवानी छापर निवासी विनोद कुमार महतो पुत्र स्व पारस महतो व आनंद साहनी पुत्र वीरेन्द्र साहनी तीसरा अभियुक्त करन प्रसाद पुत्र बिच्छा प्रसाद निवासी जंगल पचरुखिया सिसवा बाजार थाना कुबेरस्थान जिला कुशीनगर के रूप में हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव, मनीष कुशवाहा, अजीत यादव, शुभम मिश्रा ,ममता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें