देवरिया के इस 15 किलोमीटर के दायरे में तेज आवाज से सहम गए लोग
देवरिया के गौरीबाजार के पन्द्रह किमी के दायरे में सोमवार की सुबह सुनाई दिए तेज आवाज से लोग सहम गए। मकानों की खिड़कियां हिल उठी। किसी चीज के विस्फोट होने की आशंका में स्कूली बच्चे कक्षाओं से बाहर निकल...
देवरिया के गौरीबाजार के पन्द्रह किमी के दायरे में सोमवार की सुबह सुनाई दिए तेज आवाज से लोग सहम गए। मकानों की खिड़कियां हिल उठी। किसी चीज के विस्फोट होने की आशंका में स्कूली बच्चे कक्षाओं से बाहर निकल गए। वहीं लोग तेज आवाज आने की दिशा पता करने लगे।
सोमवार को करीब पौने ग्यारह बजे लोग अपने कामों में व्यस्त थे। इसीबीच तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घरों की खिड़कियां व दरवाजे कांप उठे। आवाज इतना तेज था कि लोगों को लगा गौरीबाजार के मझनापुल के तरफ किसी तरह का विस्फोट हुआ है। स्कूली बच्चे तेज आवाज सुन कक्षाओं से बाहर निकल आए। गौरीबाजार के करीब पन्द्रह किमी के दायरे में इस तेज आवाज को सुना गया।
भटौली बुजुर्ग(खरोह) के विजय निषाद,इकरामुद्दीन,पद्माकर सिंह वर्दगोनिया,अवनिन्द्र शर्मा उसरी खुर्द,संजय पांडेय कटाई, गोविंद प्रसाद वर्दगोनिया ने बताया कि आवाज बहुत की तेज थी। पश्चिम दिशा से हुई इस तेज आवाज के स्रोत का पता नही चल सका। धमाके की अलग-अलग वजहों को लेकर लोग चर्चा कर रहे थे। विज्ञान शिक्षक विनय शुक्ला का कहना है कि तेज आवाज मैंने भी सुना। इनका कहना है कि जब कोई हवाई जहाज ध्वनि की गति से तीव्र गति से चलने लगती है तो उसके पीछे वायु का एक घेरा ऐसा बनता है जो विस्फोट के साथ ऊर्जा को बाहर निकालता है।
एयरोप्लेन की यह गति सुपरसोनिक गति कहलाती है।इस तेज अवाज की वजह यह भी हो सकती है। क्योंकि तेज धमाके की आवाज के तुरंत बाद दो वायुयान गौरीबाजार के उपर से उड़ते दिखाई दिए थे।थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के अनुसार तेज आवाज से थाने की खिड़कियां हिल गई। किस तरह की आवाज थी। इसके स्रोत की जानकारी नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।