खरीफ में 180 हेक्टेयर में होगा मूंगफली का प्रदर्शन
Deoria News - देवरिया जिले में खरीफ सीजन में 180 हेक्टेयर मूंगफली का प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों को प्रति हेक्टेयर 80 किलो मूंगफली का बीज मुफ्त दिया जाएगा। उर्द और मूंग की खेती के लिए 50% अनुदान भी दिया जाएगा। यह...

देवरिया, निज संवाददाता। खरीफ में 180 हेक्टेयर मूंगफली का प्रदर्शन किया जायेगा। जिले के सभी ब्लॉकों में 10-10 हेक्टेयर में प्रदर्शन कराने को किसानों का चयन किया गया है। एक हेक्टेयर के लिए किसानों को मुफ्त 80 किलो मूंगफली का बीज दिया जायेगा। वहीं उर्दू, मूंग की खेती करने को बीज पर 50% अनुदान दिया जायेगा। किसानों में वितरण को जिले में उर्द का 29 कुंतल व मूंग का 6 कुंतल बीज आया हैं। खरीफ में तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने को कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रदर्शन पर मुफ्त मूंगफली का बीज देगा। जिले में 180 हेक्टेयर में मूंगफली का प्रदर्शन होगा।
इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में 10-10 हेक्टेयर में प्रदर्शन किया जायेगा। चयनित किसान को प्रति हेक्टेयर ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से 80 किलो मूंगफली का बीज दिया जायेगा। जिन क्षेत्रों में मूंगफली की खेती होती है वहां से किसानों का चयन कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। विशेष कर जिन गांवों में धान की खेती कम होती है व जमीन उंची है वहां के किसानों को चयनित किया जायेगा। वहीं खरीफ सीजन में दलहनी फसलों की खेती करने को 29 कुंतल उर्द व 6 कुंतल मूंग आया है। जबकि दलहनी में 42 कुंतल अरहर बीज का वितरण होगा। ऊर्द, मूंग व अरहर बीज पर कृषि विभाग द्वारा 50 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा न्यूट्रिशियन मिशन के जिला सलाहकार दिग्विजय नाथ सिंह ने कहा कि जिले के सभी राजकीय बीज भंडारों पर अनुदान पर मिलने वाला बीज शीघ्र उपलब्ध हो जायेगा। इसके बाद वहां से वितरण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।