पैथॉलाजी का सर्वर खराब, परेशान होकर लौटे मरीज
देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को पैथालॉजी सर्वर डाउन हो गया, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो सौ से अधिक मरीज बिना ब्लड सैंपल दिए लौट...
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को पैथालॉजी का सर्वर डाउन हो गया। इसके चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो सौ से अधिक मरीज बिना ब्लड सैंपल दिए लौट गए। वहीं सैकड़ों रोगी व उनके परिजन रिपोर्ट से वंचित हो गए। बेहद जरुरतमंद करीब 55 रोगियों का सैंपल मैनुअली लिया गया।
मेडिकल कालेज में सुबह से ही रोगियों की भीड़ रही। पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी तक हर जगह रोगी कतार में लगे रहे। आवश्यकतानुसार चिकित्सकों ने रोगियों को रक्तजांच के लिए भेज दिया। वहीं वार्ड में भर्ती अनेक रोगियों को चिकित्सकों ने रक्तजांच के लिए लिख दिया। यह रोगी पैथालॉजी काउंटर पर पंजीकरण व रक्त का नमूना देने के लिए पहुंचें। यहां ठसाठस भीड़ रही। काउंटर पर बैठे कर्मचारी पंजीकरण करने में जुटे थे। वहीं दूसरे काउंटर पर रिपोर्ट लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
इस बीच करीब 11:30 बजे पैथालॉजी का सर्वर अचानक से डाउन हो गया। लैब से संपर्क समाप्त होते ही कर्मचारी गड़बड़ी पता करने में जुट गए। खोजबीन के बाद पता चला कि बंदरों ने सर्वर कनेक्ट करने वाले तार को तोड़ मरोड़ कर नष्ट कर दिया है। इसको कर्मचारियों ने स्थानीय स्तर पर ठीक करने की कोशिश की। पर समस्या दूर नहीं हुई।
इसके बाद इंजीनियर को सूचित किया गया। इंजीनियर पहुंचने के बाद तार जोड़ने में जुट गए। देर शाम तक इसकी कोशिश होती रही। इस बीच दो सौ से अधिक रोगी बिना सैंपल दिए ही लौट गए। वहीं तीन सौ के करीब लोग रिपोर्ट लिए बिना ही चले गए।
सर्वर खराब से परेशान रहे रोगी
पैथालॉजी का सर्वर डाउन रहने से रोगी व उनके परिजन परेशान रहे। रामगुलाम टोला से आए अजय कुमार (33) को सर्दी, फीवर, जुकाम की समस्या थी। कम्युनिटी मेडिसीन विभाग में डॉक्टर ने रक्त जांच के लिए लिख दिया। वह 12 बजे से कतार में खड़े थे। पिपरा चंद्रभान के वंश (11) के स्वास्थ्य खराब पर उनकी मां रक्तजांच के लिए पैथालॉजी काउंटर पर पहुंची थीं। वह गर्मी से परेशान हर किसी से जांच करा देने के लिए गुहार लगा रही थी।
भटवलिया के सूर्यप्रकाश को बीटेक में प्रवेश के लिए मेडिकल कराना था, वह रक्तजांच के लिए पहुंचे थे। रजला विनय(13) 10 बजे से अपने अभिभावक के साथ खड़े थे। मुन्नी देवी (23) गले में समस्या के चलते डॉक्टर को दिखाया था। ईएनटी डॉक्टर ने रक्तजांच कराने के लिए लिख दिया। वह दो घंटे से लाइन में खड़े होकर सर्वर ठीक होने का इंतजार करती रहीं। गब्बू सिंह (75) की रक्तजांच के लिए उनकी जगह बेटे अमन सिंह कतार में खड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।