मणिपुर को हरा पथरदेवा ने अगले दौर में किया प्रवेश
Deoria News - पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्व. जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पथरदेवा ने
पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्व. जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पथरदेवा ने मणिपुर को 4-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मुख्य अतिथि पेट्रोल टंकी के प्रोपराइटर मुकेश कुमार, समाजसेवी अकरम और आयोजक अजय मद्धेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया।
मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के खेल मैदान जेबीएम यूनाइटेड क्लब मणिपुर और एएनडी एकेडमी क्लब पथरदेवा के बीच मैच खेल गया। खेल शुरू होने के पंद्रहवें मिनट में मणिपुर के आशु ने पहला गोल दागा। उसके बाद मुकेश मंडल के दो गोल और आशीष के एक गोल की बदौलत पथरदेवा ने मणिपुर पर 3-1 से बढ़त बना ली।
मध्यांतर के बाद मणिपुर के आशू ने दूसरा गोल कर अपनी टीम पर कुछ दबाव कम करने की कोशिश की तभी पथरदेवा के राजन मंडल ने मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी। निर्णायक अखिलेश मंडल, राहुल सरकार और अमित वैद्य रहे। कमेंट्री शिक्षक अंगद तिवारी व मान सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।