Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPatardeva s Ankita Shines in Under-14 Athletics Selected for National High Jump

लगातार चौथी बार अंकिता का नेशनल के लिए हुआ चयन

Deoria News - पथरदेवा क्षेत्र की अंकिता ने लगातार चौथी बार अंडर-14 एथलेटिक्स में ऊंची कूद के लिए राष्ट्रीय चयन प्राप्त किया है। आठवीं कक्षा की छात्रा अंकिता ने भाटपाररानी में ट्रायल के दौरान ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
लगातार चौथी बार अंकिता का नेशनल के लिए हुआ चयन

पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले की पथरदेवा क्षेत्र की बेटी अंडर-14 एथलेटिक्स के ऊंची कूद में अपना परचम फहरा रही है। लगातार चौथी बार ऊंची कूद में उसका नेशनल के लिए चयन हुआ है। पथरदेवा ब्लाक के कौलाचक गांव की रहने वाली अंकिता पुत्री जितेंद्र प्रजापति कंपोजिट विद्यालय नारायनपुर में आठवीं कक्षा की छात्रा है। मां प्रेमशीला गृहणी और पिता फेरी लगाकर जूता चप्पल बेचते हैं। अंकिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास करती है। बीते 16 और 17 फरवरी को भाटपाररानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल के लिए ट्रायल हुआ। इसमें अंकित ने ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके आधार पर चयन समिति ने उसे नेशनल के लिए चुना है। नेशनल प्रतियोगिता गुजरात में आयोजित होनी प्रस्तावित है। कोच अवधेश सिंह ने बताया कि अंकित सीमित संसाधनों के बीच पूरी मेहनत और लगन से प्रैक्टिस करती है। इसका लगातार चौथी बार नेशनल के लिए चयन हुआ है। उसकी सफलता पर बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, बीईओ विजय ओझा, गोपाल मिश्रा, अमरेंद्र यादव, अभिषेक सिंह और विशाल सिंह आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें